अमन राय
बरहरवा। मालदा रेल मंडल अंतर्गत साहिबगंज फरक्का रेलखंड पर रेल यात्री यात्रा के दौरान सुरक्षित नहीं है। आए दिन छोटी बड़ी घटनाएं घटती रहती है। हालिया उदाहरण साहिबगंज फरक्का रेल खंड अंतर्गत विगत दिन बोनीदंगा रेलवे स्टेशन के पूर्व अजीमगंज साहिबगंज पैसेंजर ट्रेन आउटर सिग्नल पर खड़े रहने के कारण फिर एक बार ट्रेन पर सवार यात्रा कर रहे महिला यात्री से मोटी रकम छीन कर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार मनवारा बीबी पति मजबूर शेख ग्राम ब्राह्मण ग्राम, थाना फरक्का, जिला मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल निवासी अपने पति से किसी मामले का सुलह नामा को लेकर राजमहल कोर्ट आयी हुई थी, साथ ही किसी मामले का सुलह नामा नहीं होने के उपरांत अधिवक्ता के द्वारा लौटाये गये 200000 रुपये अपने साथ राजमहल से लेकर सड़क मार्ग के द्वारा बरहरवा आयी हुई थी। तत्पश्चात बरहरवा में अजीमगंज साहिबगंज पैसेंजर ट्रेन में सवार होकर अपना घर पश्चिम बंगाल फरक्का लौट रही थी। इसी दरमियान बोनी रंगा स्टेशन के पूर्व आउटर सिग्नल के पास किसी कारणवश ट्रेन तकरीबन दस-पंद्रह मिनट खड़ी रही।
मनवारा अपने हाथों में रुपए से भरा बैग लेकर गेट के पास ताक झांक करने लगी। इसी दरमियान उसी समय दो उचक्के उसके हाथों से रुपये से भरा बैग को छीनकर भागने में सफल रहे। इधर मनवारा काफी हो हल्ला किया, परंतु उसे कोई पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाये। इस घटना से अन्य ट्रेन पर सवार यात्रियों में काफी भय का माहौल बना हुआ है। रेल यात्रियों का कहना है कि आये दिन इस तरह की छोटी बड़ी घटनाएं रोजाना होती रहती है। इसके बावजूद भी बरहरवा जीआरपी आरपीएफ के द्वारा किसी प्रकार का कार्यवाही नहीं किया जाता है। इससे लोगों में काफी आक्रोश देखी जा रही है।
मामले को लेकर पीड़िता मनवारा बीबी ने घटना की शिकायत बरहरवा रेल थाना में आवेदन देकर किया है। जीआरपी थाना में आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले को लेकर जीआरपी बरहरवा ने जांच शुरू कर दी है।
Previous Articleधनबाद: श्याम फाल्गुन महोत्सव पर निकली शोभा यात्रा
Next Article एनडीए में सीटों का बंटवारा तय
Related Posts
Add A Comment