गिरिडीह। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महेश मुंडा गिरिडीह मेन रोड पर रविवार सुबह एक ट्रक ने साइकिल सवार चार लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग जख्मी हो गए। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें पीएमसीएच, धनबाद रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया।
देवघर से आए थे गिरिडीह
मृतकों की पहचान सोहराब शेख (37) और हफिज (38) के रूप में की गई। सभी देवघर जिले के रहने वाले हैं और रोजाना ही साइकिल से कोयले की ढुलाई करने गिरिडीह आते हैं। रविवार को भी करीब 50 मजूदर ट्रेन से महेश मुंडा रेलवे स्टेशन पहुंचे और फिर साइकिल लेकर जा रहे थे।
ड्राइवर ट्रक लेकर भागने में रहा सफल
चार मजदूर आगे थे। जैसे ही वो महेश मुंडा गिरिडीह मेन रोड के पास पहुंचे, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। ड्राइवर ट्रक लेकर भागने में कामयाब रहा। इधर, पीछे से आ रहे साथी मजदूरों ने फौरन पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर्स ने सोहराब शेख और हफिज को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दो गंभीर रूप से घायलों को पीएमसीएच में रेफर कर दिया गया। इधर, हादसे से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग पर सड़क जाम कर दिया।