भारत में अभी कोरोना वायरस की रफ्तार काफी धीमी है। इसकी एक वजह सरकार द्वारा समय पर उठाए गए कड़े कदम हैं, जिनमें से एक देशभर में लॉकडाउन लगाना भी शामिल है।
कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा आइसोलेशन कोच तैयार किए गए हैं। रोगियों के लिए बोगियों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करने के लिए मध्य बर्थ को एक तरफ से हटा दिया गया है। रोगी के सामने से तीनों बर्थ हटा दिए गए हैं। साथ ही बर्थ पर चढ़ने के लिए सभी सीढ़ी हटा दी गई हैं।
आइसोलेशन कोच को तैयार करने के लिए बाथरूम, गलियारे क्षेत्रों और अन्य क्षेत्रों को भी संशोधित किया गया है। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीके हालात देखकर भारत समेत सभी देश कोरोना वायरस के मद्देनजर युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं। कुछ नहीं कहा जा सकता कि कब स्थिति हाथ से निकल जाएगी।
ऐसे में सरकारें खराब से खराब स्थिति के लिए भी तैयारी कर रही है। यही वजह है कि मोदी सरकार को रेलवे के कोच को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करने की जरूरत महसूस हुई।