रांची। झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार का हमर अपन बजट लोक कल्याणकारी बजट है। उन्होंने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता आम लोगों की बुनियादी चीजें स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, कल्याण, ऊर्जा, पर्यटन को सर्वोपरि रखा गया है। श्री भट्टाचार्य शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पहली बार इस राज्य में एक लाख करोड़ से ज्यादा बजटीय प्रावधान और लक्ष्य हम लोगों ने तय किया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में पहली बार शिक्षा को, स्वास्थ्य को और ग्रामीण विकास को एवं किसानों को एक खास लक्ष्य के साथ सामने लाया गया है। शिक्षा के शुद्धिकरण के लिए तकनीकी शिक्षा के साथ आवासीय शिक्षा को खास तरजीह दी गयी है। शिक्षा और स्वास्थ्य में बजट का प्रावधान 12 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ाने का काम किया है। बजट से साढ़े तीन करोड़ झारखंडी जन सीधे तौर से जुडे हुए है। श्री भट्टाचार्य रघुवर सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि केवल ठेकेदारी के लिए बड़े भवनों का निर्माण, डैम का निर्माण उसमें लूट रघुवर सरकार की प्राथमिकता थी, लेकिन आम लोगों का बुनयादी विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हमलोग एक मजूबत झारखंड की ओर बढ़ रहे है। यह बजट ऐसे दौर में आया है। जब देश गंभीर आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है। हमलोग का जीडीपी राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा नौ प्रतिशत होगा।
Related Posts
Add A Comment