लखनऊ। आईपीएल मैच देखने के लिए लोगों में जागरूकता लाने की दृष्टि से रविवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम ने रोड शो किया। गाड़ियों पर निकले खिलाड़ियों ने दर्शकों से इकाना स्टेडियम में आकर मैच देखने की अपील की। शाम को निकाले रोड-शो को देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों की जगह-जगह काफी भीड़ रही।

इकाना स्टेडियम में एक अप्रैल को आईपीएल का मैच होना है। पहले दिन लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच मुकाबला होगा। इस मैच को देखने के लिए आकर्षित करने की दृष्टि से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी के तहत रविवार को खिलाड़ी 10 गाड़ियों से शहर में निकले। इसकी शुरुआत चौक इलाके से हुई। क्रिकेट खिलाड़ियों को देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी पहले से ही वहां पर पहुंच गए थे। खिलाड़ियों को देखकर वे झूम उठे। उन्होंने हाथ हिलाकर खिलाड़ियों का जोश बढ़ाया। खिलाड़ियों ने आईपीएल मैच देखने की अपील की।

शहर घूमने के बाद खिलाड़ी देर शाम को अम्बेडकर पार्क पहुंचे। इस दौरान आसमान में गुब्बारे भी छोड़े गए। उसके बाद खिलाड़ियों के मनोरंजन के लिए गीत-संगीत का प्रोग्राम शुरू हुआ, जिसमें एक के बाद एक कई गायकों ने परफॉर्म किया। सबसे पहले गायक पैंथर ने रैप सांग सुनाया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version