रांची। झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र और जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ में गुरुवार को धनबाद में दिवंगत जज उत्तम आनंद हत्याकांड मामले में सुनवाई हुई। जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत में सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि फिलहाल जांच जारी है।

राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि इस केस में ट्रायल कोर्ट ने दोषियों को सजा सुना दी है। इसके बाद अदालत ने सीबीआई से जांच की स्टेटस रिपोर्ट मांगी। अब हाई कोर्ट 27 अप्रैल को इस मामले की सुनवाई करेगा।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 में धनबाद सिविल कोर्ट के जज उत्तम आनंद की हत्या कर दी गयी थी। झारखंड हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लिया था और इसे जनहित याचिका में तब्दील कर हाई कोर्ट सुनवाई कर रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version