-परिजनों का हंगामा, आरोपी महिला पैसे के साथ गिरफ्तार
आजाद सिपाही संवाददाता
चतरा। सदर अस्पताल में प्रसव के बाद नवजात को बेच देने का मामला प्रकाश में आया है। घटना सोमवार देर शाम की है। जहां एक महिला का प्रसव तो कराया गया लेकिन कुछ ही देर के बाद उसका बच्चा प्रसव कक्ष से गायब हो गया। घटना के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्चे को बेच दिया गया है।
सदर अस्पताल में प्रसव के बाद बच्चा गायब होने का मामला प्रकाश में आने के बाद डीसी अबू इमरान और एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने मामले की छानबीन शुरू की। जांच के दौरान बच्चा बेचने की आरोपी एक महिला को दीभा मुहल्ले से एक लाख रुपये के साथ पकड़ा गया। पुलिस अन्य दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version