आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने देवघर के भट्ठर धर्मशाला को बचाने के लिए चिंता जतायी है। सोशल मीडिया के जरिये उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से भी मदद मांगी है। कहा है कि देवघर में लखराज की रजिस्ट्री होनी चाहिए। पर सरकारी संपत्ति रही भट्ठर धर्मशाला को भी बचाया जाये। इसे बेचने की साजिश में भू माफिया लगे हैं। वह आमरण अनशन पर भी बैठ चुके हैं। इसे बचाने को देवघर डीसी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। यह कैसा शासन है। इसके अध्यक्ष सीएम हैं। हेमंत से उन्होंने इस मामले की जांच सीएजी से कराने की भी अपील की है। निशिकांत ने अपनी ट्वीट के साथ झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास पर्षद के एक पुराने लेटर को भी लगाया है। 9 फरवरी 2016 को देवघर डीसी को लिखे गये इस पत्र में कहा गया है कि भट्ठर धर्मशाला एक धार्मिक न्यास है, इस नाते यह वर्तमान में झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड के अधीन है। यदि इस धर्मशाला की बिक्री संबंधी कोई आवेदन स्थानीय अवर निबंधक कार्यालय को आये, तो डीसी यह करायें कि इसे निरस्त कर दिया जाये।