-रांची एसएसपी, सिटी एसपी सहित विभिन्न थानों के प्रभारियों ने मेन रोड में फ्लैग मार्च किया
रांची। राजधानी रांची में रामनवमी की तैयारियां विभिन्न अखाड़ों की ओर से जोर-शोर से की जा रही हैं। वहीं पर्व और इस दौरान निकलने वाले जुलूस शांतिपूर्ण हों, इसके लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। मंगलवार को दोपहर में शहर की व्यवस्था पर नजर दौड़ाने के लिए पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने फ्लैग मार्च किया। रांची के मेन रोड में एसएसपी, सिटी एसपी सहित विभिन्न थानों के प्रभारियों ने परेड की। इस दौरान लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील भी पुलिस पदाधिकारियों ने की।
कांके इलाके में भी फ्लैग मार्च
एएसपी मुख्यालय वन मुमल राजपुरोहित के नेतृत्व में रामनवमी पर्व को लेकर कांके थाना क्षेत्र के बाजारटांड़, चूड़ी टोला, मिल्लत कॉलोनी, ब्लॉक चौक, अरसंडे, बोड़ेया आदि जगहों पर फ्लैग मार्च किया गया।
ड्रोन और सीसीटीवी से रखी जायेगी नजर
रामनवमी पर्व और जुलूस के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए ड्रोन और सीसीटीवी की मदद ली जा रही है। रांची शहर और उसके आस-पास के पूरे इलाके में पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है। पुलिस प्रशासन के अनुसार असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। पर्व को लेकर अफवाह फैलाने वालों अथवा भड़काऊ कार्य करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। रामनवमी में किसी तरह का विवाद ना हो, इसको लेकर शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। वहीं रामनवमी जुलूस के दौरान सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जायेगी। एसएसपी ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि किसी तरह की अफवाह न फैलायें। अन्यथा पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
रांची में रैफ की पोस्टिंग की गयी
सुरक्षा का ख्याल रखते हुए राज्य भर में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। राजधानी रांची में सीआरपीएफ के रैपिड एक्शन फोर्स की दो कंपनी प्रतिनियुक्त की गयी है। पूरे राज्य में केंद्रीय सुरक्षा बलों की सात कंपनियां लगायी गयी हैं। वहीं 14,920 पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती भी की गयी है। रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह, पलामू, लोहरदगा और दुमका में रैपिड एक्शन फोर्स की एक-एक कंपनी लगायी गयी है। पलामू में सीआरपीएफ महिला बटालियन की एक कंपनी तैनात की गयी है।
शहर का ऐसा होगा ट्रैफिक सिस्टम
अपर बाजार, महावीर चौक की ओर से आनेवाले सभी प्रकार के रिक्शा, दोपहिया और चार पहिया वाहन का नागाबाबा खटाल, जाकिर हुसैन पार्क, किशोरी यादव चौक, शहीद चौक, सुभाष चौक, ग्वाला टोली, श्रद्धानंद रोड, गांधी चौक, रातू रोड गोल चक्कर की ओर से प्रवेश वर्जित रहेगा।
एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक, शहीद चौक जाने वाले मार्ग पर सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित।
सरकुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक ही जाएंगे। उसी जगह से अन्य मार्गों पर जाएंगे।
जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, रेडियम चौक आने वाले मार्ग पर सामान्य वाहन नहीं चलेंगे।
पुराने नगर निगम कार्यालय वाले मार्ग से कमिश्नर चौक, रेडियम चौक आने वाले मार्ग पर सामान्य वाहनों के प्रवेश पर रोक।
चडरी तालाब से अलबर्ट एक्का चौक जाने वाले मार्ग पर सामान्य वाहन नहीं चलेंगे।
पुरुलिया रोड से सर्जना चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
एसएन गांगुली रोड, विष्णु गली, बुधिया गली एवं राधेश्याम गली से मेन रोड आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
कर्बला चौक से रतन पीपी की ओर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
पीपी कंपाउंड से सुजाता चौक की तरफ आने वाले वालों का परिचालन बंद रहेगा।
राजेंद्र चौक से ओवरब्रिज, सुजाता चौक की ओर से सभी प्रकार के वाहन का परिचालन बंद रहेगा।
पिस्का मोड़ से रातू रोड न्यू मार्केट चौक की तरफ वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
इतने अधिकारियों की हुई है पोस्टिंग
25 डीएसपी
28 इंस्पेक्टर
320 दारोगा
160 सशस्त्र बल
8305 लाठीबल
4950 गृह रक्षक
01 कंपनी एटीएस
01 स्वान दस्ता
05 अश्रु गैस दस्ता
05 अग्निशमन दस्ता
03 बीडीएस दस्ता
150 जवान पुलिस मुख्यालय के नियंत्रणाधीन
950 जवान विभिन्न रेंज के डीआईजी के नियंत्रणाधीन