सहरसा। जिले के अनुमंडल मुख्यालय सिमरी बख्तियारपुर बाजार स्थित गुदड़ी हाट में सोमवार की देर रात करीब एक बजे अचानक भीषण आग लग जाने से एक दर्जन से अधिक दुकान जलकर राख हो गया।उक्त घटना में लाखों रुपये नगद सहित करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है।हालांकि आग लगने के कारण में शार्ट सर्किट बताया जाता है। आग पर काबू पाने की कोशिश मंगलवार सुबह नौ बजे तक जारी रही।
आग लगने की खबर जैसे ही आसपास के लोगों को मिली की हल्ला करते हुए जैसे तैसे आग बुझाने के लिए घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े। लोगों ने बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान एक दुकान में रखा गैस सिलेंडर फट गया, जिससे आग की लपेटे और भी बढ़ गई। हालांकि आसपास के लोगों के द्वारा आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन आग इतनी इतनी भीषण थी कि सभी का प्रयास नाकाम साबित हो गया। जिसके बाद घटना की सूचना पर पहुंचे भाजपा नेता रितेश रंजन ने आग की लपेटे तेज होता देख आनन फानन में आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी लेकिन सूचना मिलने के करीब डेढ़ घंटे बाद अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे।बावजूद इसके आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग लगने के करीब पांच घंटे के बाद स्थानीय लोगों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा मंगलवार सुबह करीब आठ बजे तक पूर्णतः आग बुझाने का प्रयास जारी रहा। काफी प्रयास करने के बाद सुबह करीब नौ बजे पूरी तरह से आग पर काबू पाया गया।
इस अगलगी की घटना में चंदन कुमार के कपड़े के दुकान में रखा करीब नौ लाख रुपये का कपड़ा सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। इसी तरह सीमा कुमारी के कपड़ा के दुकान में पांच लाख, डिंपल कुमार के कपड़ा दुकान में करीब बारह लाख, प्रमोद कुमार के लोहे के दुकान में करीब दो लाख, रघुनंदन कुमार के मोबाइल दुकान में छह लाख, सविता कुमारी के कपड़े के दुकान में चार लाख, मनोज गुप्ता के कपड़े की दुकान में साढ़े पांच लाख का सामान एवं 65 हजार नगद, राजीव केसरी के कपड़े के दुकान में करीब दस लाख रुपए की कपड़े व अन्य सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि चुकी लग्न का समय चल रहा था। इसलिए हमलोग घटना से महज दो दिन पूर्व ही अपने अपने दुकान में कपड़े का स्टाक किया था।