रांची। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन मंगलवार को जिला के महगामा अनुमंडल मुख्यालय जायेंगे। महगामा के महुवारा में इसीएल द्वारा बनाये जाने वाले 300 बेड के अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा कई अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर डीसी जीशान कमर, पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा, राजमहल परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक एएन नायक, अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महगामा चंद्रशेखर आजाद के अलावा इसीएल के पदाधिकारियों के द्वारा अस्पताल निर्माण स्थल कृषि केंद्र महुआरा का निरीक्षण किया गया। उपायुक्त ने पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके बाद उपायुक्त ने सभा स्थल और हेलीपैड के लिए राजेंद्र स्टेडियम का भी निरीक्षण किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version