आजाद सिपाही संवाददाता
बालूमाथ/बारियातू। लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भयमुक्त बनाने के लिए लातेहार पुलिस कृत संकल्पित है। इसी क्रम में शुक्रवार सुबह थाना प्रभारी राजा दिलावर के नेतृत्व एवं बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम के अनुवीक्षण में अंतरजिला सीमा क्षेत्र के थाना गेट के समीप बने चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, जहां चेकिंग के दौरान एक कार जेएच 02बी एम 3719 से इक्कीस लाख पंचानबे हजार रुपये नगद जब्त किये गये।
जानकारी देते हुए बालूमाथ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए उक्त चेकपोस्ट पर बीते 22 मार्च से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को सुबह मेरे अनुवीक्षण मे थाना प्रभारी दिलावर के नेतृत्व में चेकिंग अभियान के दौरान चतरा से बालूमाथ की ओर जा रहे एक काला रंग के टाटा नक्सॉन चार पहिया वाहन जेएच 02 बीएम 3719 की तलाशी ली गयी।
इसमें काला रंग के बैग से नगद इक्कीस लाख पंचानबे हजार रुपये रखा हुआ मिला। इसेजब्त करते हुए इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारीयों एवं अनुवीक्षण कमिटी और आयकर विभाग को दी गयी। इस आलोक में अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि लातेहार पुलिस के द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत से अब तक करीब 26 लाख 11 हजार रुपये नकद जब्त किये जा चुके
हैं तथा कुल तकरीबन 3 करोड़ 60 लाख रुपये मूल्य का अफीम, डोडा, नार्कोटिक्स ड्रग्स, गांजा इत्यादि भी जब्त किया जा चुका है। लातेहार पुलिस द्वारा इस क्रम में आदर्श आचार संहिता लगने के उपरांत कुल 05 हथियार (आग्नेयास्त्र) एवं 19 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।
इस प्रकार आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत से अब तक लातेहार पुलिस के द्वारा करीब 04 करोड़ से अधिक मूल्य की वस्तुओं की बरामदगी की जा चुकी है। ये उपलब्धियां अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव कराने की दिशा में बेहतर कदम हैं। लातेहार पुलिस आगे भी इस तरह की कार्रवाई करती रहेगी। मौके पर निर्वाचक निबंध पदाधिकारी नंद कुमार राम मौजूद थे, जबकि चेकिंग अभियान में थाना के सहायक अवर निरीक्षक द्वारिका नाथ पांडेय एंव थाना के सशस्त्र बल के कईं जवान शामिल थे।