प्रिंट रेट से अधिक पैसे लेने का विरोध, तो दारोगा को पीटा
रांची। राजधानी रांची में शराब दुकानदारों की गुंडागर्दी कायम है। ताजा मामला लालपुर थाना क्षेत्र के डोज शराब दुकानदारों की है, जहां पर एक दारोगा सुमन कुमार शर्मा की पिटाई कर दी गयी। पिटाई करने के बाद दारोगा के आइडी कार्ड को दुकानदारों ने रख लिया। इसके बाद दारोगा सुमन कुमार शर्मा ने डोज कर्मी सुमित नायक और अन्य के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
दारोगा सुमन कुमार शर्मा अपने मित्र शुभांशु, भरत उरांव और सुमित कुमार के साथ रात 8 बजे डोज शराब दुकान बियर लेने गये थे। दुकानदार प्रिंट रेट से अधिक 20 रुपये ले रहा था। इसका विरोध करने पर डोज कर्मी ने इन सभी को धमकी दी और विरोध करने पर जमकर पिटाई कर दी। हालांकि दारोगा सुमन कुमार शर्मा ने अपना परिचय दिया, जिसके बाद भी डोज कर्मी इनकी बात को नहीं माने और पिटाई करते रहे।
हालांकि दारोगा सुमन कुमार शर्मा ने अपना आइडी कार्ड दिखाया, लेकिन डोज कर्मियों ने उनके आइडी कार्ड को भी रख लिया। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच चल रही है।