विजय संकल्प रैली में प्रधानमंत्री ने झामुमो-कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा
धनबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की सुबह झारखंड की धरती पर अपना कदम रखा। बरवाअड्डा में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद वहां मौजूद लोगों के बीच रोड शो किया। उन्होंने खुली जीप में लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। विजय संकल्प महारैली के मंच से अपने लोकसभा चुनाव का शंखनाद करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड के साथियों को मेरा जोहार। आप सभी इतनी विशाल संख्या में हमें आशीर्वाद देने आये, आपका यही जोश, यही उत्साह, यही त्याग है, जिसके कारण देश में एक ही गूंज है। वो गूंज है-अबकी बार 400 पार। ये नारा इसलिए लग रहा है, क्योंकि देश मोदी की गारंटी पर भरोसा कर रहा है। मैं आप लोगों से माफी मांगना चाहता हूं ,क्योंकि सिर्फ पांच प्रतिशत लोग पंडाल में हैं, बाकी धूप में तप रहे हैं। मैं आपकी तपस्या को ब्याज सहित लौटाऊंगा।
पीएम ने कहा कि झारखंड के विकास में केंद्र सरकार का साथ शुरू से रहा है। झारखंड को अलग राज्य बनने से लेकर, आदिवासी समुदाय का विकास करने तक बीजेपी साथ रही है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता के खून-पसीने की कमाई को लूट कर अपने लिए बेनामी संपत्तियों का पहाड़ बना लिया है। हमारी योजनाओं को इंडिया अलायंस वाले रोक देते हैं।
ये इंडी गठबंधन वाले कितना भी दबाव बना लें, लेकिन ये मोदी न दबनेवाला है और न ही हटनेवाला है। मुफ्त अनाज की योजना मोदी चालू रखेगा, ताकि गरीब के घर का चूल्हा जलता रहे। मैं जब सीमा पर जाता हूं तो मुझे वहां मेरे झारखंड के भाई-बहन मिल जाते हैं। हमने एक देश-एक राशन कार्ड योजना बनायी। इससे हमारे देशवासी कहीं भी रहें, वे मुफ्त अनाज वहां से ले सकें। जेएमएम और कांग्रेस ने जनजातियों को सिर्फ वोट बैंक ही समझा है। ये लोग यहां के प्रतिभाशाली नौजवानों को कभी आगे नहीं बढ़ायेंगे, क्योंकि परिवारवादी अपने ही परिवार के बारे में सोचते हैं। लेकिन मोदी आपके बारे में सोचता है, आपके भविष्य के बारे में सोचता है। आप ही मेरे परिवारजन हैं, आपके बच्चों का भविष्य, मेरी गारंटी है। आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। मैं खुद को दिन-रात इसलिए खपा रहा हूं ताकि मेरे देश के गरीब, गरीबी से जल्दी से जल्दी बाहर निकलें। पिछले 10 सालों में 25 करोड़ गरीब, गरीबी से बाहर आये हैं। जब वे लोग बाहर आ सकते हैं तो मोदी पर भरोसा कीजिए आपकी गरीबी भी जायेगी। हमने आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बनाया है। उन्होंने कहा कि मोदी ने इंडी गठबंधन का कमीशन बंद कर दिया है। ऐसे लोग पानी पी-पीकर मोदी को गाली दे रहे हैं, लेकिन आपके आशीर्वाद की वजह से उनकी एक भी गाली मुझ तक नहीं पहुंच पाती है। मेरा इस देश के गरीब, किसान पर विश्वास है। मेरा विश्वास है कि लोग जितना ज्यादा कीचड़ उछालेंगे, उतने ही ज्यादा कमल खिलेंगे। आदिवासियों की सुध लेनेवाली कोई पार्टी है, तो वह बीजेपी है। हम जो करते हैं, उसे इंडी अलायंस के लोग रोक देते हैं। आज जब मैं खुली जीप में आ रहा था, तो देखा कि इतनी बड़ी संख्या में माताएं-बहनें मोदी को आशीर्वाद देने पहुंची हैं, यह कितनी बड़ी बात है।
प्रधानमंत्री ने कहा: झारखंड इन दिनों कमाल कर रहा हैं। नोटो की गड्डियां निकल रही हैं। मैंने कभी इतने नोट नहीं देखे। टीवी पर देखा कि कैसे झारखंड कमाल कर रहा है। कोयले के ढेर तो देखे हैं, लेकिन नोटों के नहीं। ये आपका पैसा है। कोई आपका रुपया लूट ले, आपको यह मंजूर है? ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए कि नहीं। जो जनता का लूटा है, वो लौटाना पड़ेगा, ये मोदी की गारंटी है। जब मोदी ऐसे भ्रष्टाचारियों पर एक्शन लेता है, तब ये लोग तरह-तरह के बहाने बनाते हैं। ये लोग जांच से भाग रहे हैं। जेएमएम मतलब जम कर लूटो।
2018 में मैंने झारखंड के पहले एम्स की आधारशिला रखी थी। 2022 में इसका उद्घाटन आपके सेवक मोदी ने किया। 26 फरवरी को एक साथ 26 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन के लिए चुना गया है। पिछली सरकार में ऐसे काम नहीं हुए। झारखंड में रेलवे का 100 प्रतिशत बिजलीकरण हुआ है। झारखंड में जबसे कांग्रेस और जेएमएम की सरकार बनी है तब से स्थितियां बिगड़ी हंै। जेएमएम का मतलब है जम कर के खाओ। रंगदारी, घुसपैठ बढ़ती जा रही हैं। आप लोग मुझे इतना प्यार देते हैं। आपको विश्वास है कि मैं आपके लिए अपना जीवन खपाऊंगा, यही मोदी की गारंटी है। कांग्रेस और उसके सहयोगी विकास के दुश्मन हैं। मोदी को उन घरों की चिंता है, जिनके घर बिजली कनेक्शन नहीं थे। सैभाग्य योजना के तहत कई घरों में मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जा रहा हैं ।