भागलपुर। होली को लेकर लगातार शराब तस्कर नए-नए तरीके के साथ शराब की तस्करी करने के फिराक में लगे हुए हैं। उत्पाद विभाग की टीम भी जिले में लगातार शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार को उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नाथनगर थाना क्षेत्र के बहवलपुर बगीचे में छापेमारी की।

इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने एक ऑटो से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति नाथनगर थाना क्षेत्र के कबीरपुर का रहने वाला है। जिसका नाम मोहम्मद शहजाद है। वह झारखंड के गोड्डा से शराब की खेप लेकर भागलपुर पहुंचा था।

उत्पाद टीम गिरफ्तार ऑटो चालक से इसके अन्य सहयोगियों के बारे में पूछताछ कर रही है। वहीं जहां से यह शराब लेकर आ रहा था। वहां पर भी कार्रवाई करने के लिए रणनीति तैयार कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version