छपरा। सारण जिला में रात्रि से जारी मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। बारिश के कारण सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात हैं। जिसे लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से एहतियात बरतते हुये जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा जिला के सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को आज शनिवार के लिये बंद रखने का आदेश दिया गया है.
सभी आमजनों से अनुरोध है कि अपने अपने घरों में सुरक्षित रहें। रात्रि से ही विद्युत आपूर्ति भी बाधित है। वहीं कुछ स्थानों पर मोबाइल सेवा भी प्रभावित हुई है। भारी बारिश के कारण हुए जलजमाव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में भारी बारिश और मेघगर्जन की चेतावनी जारी की थी।