दो हथियार व लुट का पैसा बरामद
लोहरदगा। कुड़ू थाना क्षेत्र के सिंजो चौक में संचालित बीसी सेंटर संचालक से लुटपाट मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को लोहरदगा जेल भेज दिया है। कुड़ू थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां ने बताया कि पिछले 10 मार्च को बीसी सेंटर के संचालक सिंजो बारडीह गांव निवासी चांद खान से दो बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने 60 हजार नगद तथा अन्य कागजात लुट कर फरार हो गए थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लुट के पांच घंटे के भीतर दो अपराधियों शमीम खान तथा फरहान अंसारी को लुटपाट में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार किया था। साथ ही लुटे गए राशि में चार हजार नगद बरामद किया गया था। पकड़े गए आरोपियों ने घटना में शामिल अन्य अपराधियों की जानकारी दी गई। गठित टीम ने रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के बड़हेईया गांव में छापामारी करते हुए अशोक यादव के पुत्र रौशन कुमार को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि रौशन कुमार मुल रूप से बिहार के पटना जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव का रहने वाला है। वर्तमान में रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के बड़हेईया गांव का निवासी है। पकड़े गए आरोपी के पास लुट का 490 रूपये,दो देशी कट्टा,दो जिवित कारतुस,लुट का एक मोबाइल फोन तथा एक अन्य फोन तथा अन्य सामान बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी पर चान्हो थाना में पूर्व से एक मामला दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां ने बताया कि बीसी सेंटर संचालक से लुटपाट मामले में तीन आरोपी पकड़े गए हैं। साथ ही लुट का लगभग चार हजार पांच सौ रुपये, दो हथियार, एक बाइक, लुट का एक मोबाइल सहित तीन मोबाइल फोन जब्त किया गया है। फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।