दुबई। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है। भारतीय टीम गेंदबाजी करेगी।

फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। खिताबी मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। मैट हेनरी चोटिल होने की वजह से फाइनल मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाज नाथन स्मिथ को शामिल किया गया है। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है-
भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड टीम- विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओ’रूर्के और नाथन स्मिथ।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version