अपराध समीक्षा बैठक में एसपी ने सभी थानेदारों को दिया निर्देश
रामगढ़। जिले में अपराधी गतिविधियों को लगाम लगाना है। किसी भी स्तर पर अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा। साथ ही थाने में आम जनता के साथ बेहतर व्यवहार होना चाहिए। जनता का भरोसा पुलिस पर और मजबूत हो, इसके लिए काम करना है। यह बातें बुधवार को एसपी कार्यालय में क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी अजय कुमार ने कही‌।

उन्होंने कहा कि क्राइम मीटिंग में लंबित कांडों और अतिसंवेदनशील मामलों के निष्पादन की बात तो की ही गई। लेकिन सबसे बड़ी बात पुलिस की छवि को लेकर की गई है। हाल के दिनों में कुछ ऐसी घटनाएं थानों में हुई हैं जिसे लेकर पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई हुई।

इन बिंदुओं पर एसपी ने की विस्तार से चर्चा
एसपी अजय कुमार ने क्राइम मीटिंग के दौरान लंबित मामले, हत्या, पोस्को एक्ट, आगजनी, नक्सली, आपराधिक घटनाएं, महिला उत्पीड़न, साइबर क्राइम, एनडीपीएस एक्ट, लूट, डकैती, चोरी, गृहभेदन पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि टीएसपीसी, पीएलएफआई के सक्रिय सदस्यों का प्रोफाइल तैयार करना है। प्रत्येक दिन थाना और ओपी प्रभारी के द्वारा मॉर्निंग मीटिंग कर टास्किंग की जानी चाहिए। जन शिकायतों से प्राप्त मामलों को तत्काल निष्पादित किया जाना चाहिए। साथ ही कैरेक्टर और पासपोर्ट वेरिफिकेशन का काम समय पर होना चाहिए।

सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में लगना चाहिए सीसीटीवी कैमरा
बैठक के दौरान एसपी अजय कुमार ने बाजार में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार उन्होंने व्यापारिक संगठनों को पत्र लिखा है। जब तक दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों में बेहतर क्वालिटी का सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाएंगे, तब तक हिट एंड रन और छिंतई की घटनाओं पर लगाम लगाना आसान नहीं होगा। बैठक में रामगढ़ एसडीपीओ, पतरातु एसडीपीओ समेत सभी थानों के प्रभारी मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version