रांची। झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव को झारखंड पुलिस ने मंगलवार को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। एनकाउंटर के बाद कारोबारियों ने राहत की सांस ली है। वहीं बुधवार को सोशल मीडिया पर एनकाउंटर में मारे गये अमन साव के गैंग को उसके गुर्गे चलाने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि अब गैंग का संचालन मयंक सिंह और राहुल सिंह करेंगे।