गिरिडीह। पारसनाथ पर्वत – सम्मेद शिखर मधुबन में एक फिर अलग आदिवासी संगठनों ने बुधवार काे पर्वत पर अतिक्रमण किये जाने के खिलाफ बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया ।

विरोध प्रदर्शन में हजारों कि संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग महिला – पुरुष पारम्परिक तीर -धनुष, ढोल नगाड़ो के साथ शामिल हुए । प्रदर्शनकारी झारखंड के कई जिलों से आए थे। इनके हाथों में मारंग बुरु जुग जाहेर हमारा है। इसे खाली करों । जैसे स्लोगन लिखे थे।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पारसनाथ पहाड़ पर संताल समाज के प्राचीन मारंग बुरू जुग जाहेर थान पूजन स्थल हैं। इस दाैरान आदिवासी समाज के पुजारियों.के साथ कई लोगो ने आज भी पूजा अर्चना किया ।समाज के लोग मांदर के थाप पर मधुवन बाजार का भ्रमण कर जैन समाज को अतिक्रमण पर रोक लगाने अल्टीमेटम संकेत दिया।  उन्हाेंने कहा कि आदिवासी समाज के पूजा स्थल पर अतिक्रमण किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा। रामगढ़ से आए प्रदीप सोरेन ने कहा कि पहाड़ के स्वरुप को जैन समाज ने बदल दिया हैं और इसका अतिक्रमण हो रहा है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version