शिमला: नरेंद्र मोदी ने शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट से सस्ती हवाई सेवा की शुरूआत की। ढाई हजार रुपए में 500 किलोमीटर की एयर ट्रैवल वाली क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान’ (उड़े देश का आम आदमी) की पहली फ्लाइट शिमला से दिल्ली के लिए रवाना हुई। मोदी शिमला में रैली को भी एड्रेस करेंगे। इससे पहले मोदी ने कहा, “युवाओं को अगर मौके दें तो वे तकदीर और तस्वीर बदल देंगे।
हवाई सफर का सबसे ज्यादा स्कोप भारत में: मोदी ने कहा, पूरी दुनिया में हवाई सफर का सबसे ज्यादा स्कोप भारत में है। पहले ये इमेज थी कि ये राजा-महाराजाओं के लिए हैं। हमारी एयरलाइन्स का लोगों भी महाराजा का है। जब अटलजी की सरकार थी- मैंने पूछा था कि क्या ये लोगों नहीं बदल सकते हैं। तब एक कॉमन मैन की इमेज वाला लोगो बनाया गया। हमें इस राजा-महाराजाओं की सोच बदलना है। देश में आज कोई एविएशन पॉलिसी नहीं है। एक पॉलिसी बनाएं और सभी कंपनियों को इसमें कसें। मुझे खुशी है कि हमारी सरकार ने इसे बनाने का फैसला किया है। मैं चाहता हूं कि हवाई जहाज में हवाई चप्पल वाले लोग दिखाई दें।
आज शिमला-दिल्ली, हैदराबाद-कड़प्पा से जुड़ने का मौका मिलेगा। दिल्ली-शिमला का सफर ज्यादा से ज्यादा एक घंटे में होगा। दूसरे विश्व युद्ध में कई हवाई पट्टियां बनीं, लेकिन उनका कोई इस्तेमाल नहीं हुआ। आजादी के बाद आज सिर्फ 70-75 एयरपोर्ट ही हैं, जो कमर्शियल एक्टिविटी के इस्तेमाल हो रहे हैं। करीब नए 70 एयरपोर्ट शुरू होंगे। टायर-2 के शहरों को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा। ये योजना 7 या उससे कम रेग्युलर फ्लाइट्स वाले छोटे शहरों में एयर सर्विस बढ़ाने के मकसद से शुरू की गई है। छोटे एयरपोर्ट्स को बड़े एयरपोर्ट्स से जोड़ने के लिए सरकार ने दूरी के हिसाब से मैक्सिमम किराया तय कर दिया है।