आजाद सिपाही संवाददाता
अहमदाबाद। कोरोना से दुनियाभर में लोगों का हाल-बेहाल है। इस बीच गुजरात के अहमदाबाद से एक अच्छी खबर आयी है। यहां कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक दवा लॉन्च की गयी है। इसका नाम आयुध एडवांस रखा गया है। दो क्लीनिकल ट्रायल से गुजर चुकी ये दवाई कोरोना के मरीजों पर प्रभावी है। इसका ट्रायल अहमदाबाद के सरकारी अस्पतालों में किया गया था। इस दवाई के जरिए मरीज का इलाज करने पर चार दिन के अंदर ही कोरोना का असर कम होना शुरू हो जाता है। सबसे बड़ी बात इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। इसके सेवन के बाद शरीर का तापमान, कफ की समस्या और सांस लेने की दिक्कत की परेशानी तेजी से ठीक होती है। विज्ञान और हेल्थ सेक्टर में दुनिया के बड़े जर्नल कंटेंप्रेरी क्लीनिकल ट्रायल कम्युनिकेशन में इस पर रिसर्च रिपोर्ट पब्लिश हो चुकी है। ये दवाई कोरोना के हल्के लक्षणों वाले मरीजों पर काफी असरदार है। अमेरिका के नेशनल सेंटर फोर बायोटेक्नोलॉजी इंफोर्मेशन इंस्टीट्यूट आॅफ हेल्थ में भी इस पर एक रिपोर्ट प्रकाशित हो चुकी है। दवाई का पहला क्लीनिकल ट्रायल अक्टूबर 2020 में श्रीमती एनएचएल नगर मेडिकल कॉलेज में किया गया था। दूसरा ट्रायल जनवरी 2021 में ॠटएफर मेडिकल कॉलेज और हास्पिटल में किया गया। हल्के लक्षण वाले मरीजों को आयुध एडवांस दिन में चार बार दी गयी। सभी मरीज चार दिन के अंदर ठीक हो गये। ट्रांजेशनल हेल्थ साइंस और टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट के मुताबिक ये दवाई रेमडेसिविर की तुलना में चार गुना ज्यादा प्रभावी है।
Previous Articleराजधानी दिल्ली में 26 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन (लीड 1)
Next Article रेलवे ने कोविड केयर कोच में बदले चार हजार डिब्बे
Related Posts
Add A Comment