रांची। जिले के अनगड़ा थाना क्षेत्र के बेरवारी स्थित जेके पॉली पानी टंकी बनाने की फैक्ट्री में गुरुवार सुबह आग लग गयी। अचानक आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस अग्निकांड में में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
बेरवारी स्थित जेके पॉली पानी टंकी बनाने की फैक्ट्री में गुरुवार सुबह आग लगने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी और कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। स अगलगी की घटना में कितना का नुकसान हुआ है। इसका सही पता आकलन के बाद ही चल पायेगा। अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग पूरी तरह से बुझा लिया गया है।
थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पानी टंकी बनाने वाली फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग का प्रतीत होता है।