मेदिनीनगर। शहर स्थित स्थानीय आशी लाइफ़ केयर अस्पताल में रविवार को हृदयरोग विभाग की शुरूआत हो गई। इस मौके पर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ पंकज प्रभात ने हृदय के मरीजों का निशुल्क परामर्श दिया। डॉक्टर प्रभात ने डॉक्टर साकेत के साथ मिलकर दो सौ मरीजों को देखा। इस मौके पर डॉ प्रभात ने कहा कि पलामू जैसे जगह पर आशी लाइफ़ केयर अस्पताल में सारी सुविधाएं होने से हार्ट के मरीजों को लाभ मिलेगा। उन्होंने हृदय के मरीजों को कई जरूरी टिप्स भी दिए। उन्होंने बताया कि कोविड की चपेट में आने वालों में अधिकांश लोगों को हार्ट से संबंधित समस्या होने की शिकायत मिली।