सरायकेला। सरायकेला थाना क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड के समीप स्थित प्राचीन श्री बजरंगबली मंदिर की दीवार में लगे हनुमानजी के पोस्टर को बीती रात कुछ शरारती तत्वों ने फाड़कर आपत्तिजनक स्थान पर फेंक दिया है, जिससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इसकी खबर मिलते ही हिंदू संगठनों से जुड़े लोग मौके पर पहुंचे और इसका विरोध किया। घटना की जानकारी जब सरायकेला पुलिस की मिली, तो तुरंत टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
सरायकेला में शांति भंग करने की कोशिश
यहां बता दें कि सरायकेला थाना में गुरुवार की शाम को ही शांति समिति की बैठक हुई थी, जिसमें शांति समिति के सदस्यों ने पूरी शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए बातें की थीं। लेकिन बैठक खत्म होने के कुछ ही घंटों बाद शरारती तत्वों ने हनुमान जी के पोस्टर को फाड़ दिया। जिससे सरायकेला में शांति को भंग करने की कोशिश की जा रही है।
पोस्टर फाड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाइ
हिंदू संगठन से जुड़े मनोज चौधरी ने कहा कि ऐसे कृत्य बर्दाश्त से बाहर हैं। पुलिस दोषियों को अविलंब चिह्नित कर गिरफ्तार करे। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर शुक्रवार की शाम एक बैठक की जायेगी, जिसमें मंदिर की सुरक्षा हेतु विचार किया जायेगा।उन्होंने कहा कि सरायकेला शांत जगह है। यहां के लोग काफी सुलझे हुए हैं इसलिए पुलिस प्रशासन को इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाना चाहिए नहीं तो अशांति होने की संभावना बनी रहती है। थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जिसने भी पोस्टर को फाड़कर फेंका है। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
सरायकेला में हनुमान जी के पोस्टर को फाड़ कर आपत्तिजनक स्थान पर फेंका गया
Related Posts
Add A Comment