नई दिल्ली। लोकसभा की कार्यवाही बुधवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष को नसीहत दी कि उसका व्यवहार सदन की मर्यादा और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप नहीं है। उन्होंने कहा कि सदन में चर्चा के लिए वे पर्याप्त समय देते रहे हैं। इसके बावजूद सदस्य चर्चा से भाग रहे है और सदन की कार्यवाही चलने नहीं दे रहे। उन्होंने सदन में सत्र के दौरान हुए कामकाज की जानकारी देते हुए कहा कि इस सत्र में 8 विधेयक प्रतिस्थापित किए गए और 5 विधेयक पारित किए गए।
दूसरी ओर राज्यसभा में भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा। जिसके चलते सभापति जगदीप धनखड़ ने कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।