रांची। अपर न्यायायुक्त एमसी झा की कोर्ट ने बिल्डर सह जमीन कारोबारी कमल भूषण के एकाउंटेंट संजय कुमार की हत्या के मामले में मुख्य आरोपित डब्ल्यू कुजूर की पत्नी सुशीला कुजूर की जमानत याचिका सोमवार को खारिज कर दी। मामले में सुशीला कुजूर की ओर से 27 अप्रैल को जमानत याचिका दाखिल की गयी थी। मामले के आरोपित डब्ल्यू कुजूर, उसका भाई छोटू कुजूर और बेटा राहुल कुजूर की जमानत याचिका अदालत से पूर्व में ही खारिज हो चुकी है। आरोप है कि डब्ल्यू कुजूर और राहुल कुजूर के इशारे पर षड्यंत्र रच कर एकाउंटेंट संजय कुमार की हत्या हुई थी। 5 जुलाई 2023 को एकाउंटेंट संजय कुमार के आॅफिस से घर लौटने के दौरान शूटरों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस हत्या की घटना के बाद एसआइटी गठित की गयी थी। मामले में डब्ल्यू कुजूर, उसकी पत्नी सुशीला कुजूर और बेटा राहुल कुजूर सहित 11 आरोपितों के खिलाफ सुखदेव नगर थाना में कांड संख्या 269-2023 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मामले में सभी आरोपित जेल में हैं।
Related Posts
Add A Comment