रांची। हटिया विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कटहल मोड़ में खोला गया। इस अवसर पर विधायक सीपी सिंह, विधायक नवीन जयसवाल, विधायक समरी लाल, पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू, संयोजक संजीव विजयवर्गीय, सहसंयोजक रमाकांत महतो उपस्थित रहे। कहा गया कि यह चुनाव देश के दिशा और दशा तय करेगा। इसलिए 25 मई को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की जरूरत है।
सांसद सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण से लेकर राष्ट्रीय नव निर्माण तक हर क्षेत्र में बेहतरीन कार्य हुए हैं। 33 परसेंट आरक्षण के रूप में अब संसद में पुरुषों के बराबर में महिलाएं सांसद बनेंगी। देश के हर पदों पर महिलाओं को प्राथमिकता दी जायेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। 10 वर्षों में प्रधानमंत्री ने देश की तस्वीर बदल दी।
महानगर अध्यक्ष वरुण साहू, प्रदीप सिंह, बलराम सिंह, सुरेंद्र महतो, सुबोध सिंह, ललित ओझा, सीमा शर्मा, केके गुप्ता, अनिता, राकेश केसरी, पवन पासवान, पवन साहू, नरेंद्र कुमार, प्रीतम साहू, राकेश चौधरी, संजय जयसवाल, फूलमानी देवी समेत अन्य मौजूद थे।