पिस्टल दिखा कर धमकाने वाला युवक कट्टा के साथ धराया
साहिबगंज। जिला के राजमहल थाना क्षेत्र में बीते 25 मार्च को हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में शनिवार सुबह चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त गुड्डू कुमार, भोला चौधरी, सडला चौधरी और अजय कुमार चौधरी उर्फ छोटू चौधरी पर राजमहल महिला थाना में कांड संख्या 1/2024 के तहत प्राथिमिकी दर्ज की गयी थी। मामले की जानकारी एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता में दी।

राजमहल में देसी कट्टा के साथ एक गिरफ्तार
इधर राजमहल पुलिस अनुमंडल के राधानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत उधवा जंगली पाड़ा में देशी कट्टा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। वह हर छोटी-छोटी बात पर आसपास के इलाके के लोगों को देसी कट्टा का भय दिखा कर धमकाता था। जब इसकी सूचना राधा नगर थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी को मिली, तो उन्होंने छापामारी कर उक्त व्यक्ति को धर दबोचा। मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि उधवा जंगलपाड़ा निवासी शिवकुमार मंडल हथियार का भय दिखा कर आसपास के लोगों को धमकी दे रहा था, जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही कार्रवाई की गयी है। उसके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version