रांची। सक्रिय अपराधी गोविंद राय की गिरफ्तारी के बाद लॉरेंस बिश्नोई का झारखंड कनेक्शन सामने आया है। झारखंड एटीएस ने गोविंद राय को उस वक्त गिरफ्तार किया था, जब वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े दो अपराधियों को बंगाल से ओड़िशा पहुंचाने गया था। दोनों आरोपी हरियाणा के व्यवसायी सचिन मुंजाल हत्याकांड में शामिल थे। इसके बाद झारखंड एटीएस सक्रिय हो गयी। गिरोह के तार झारखंड से भी जुड़े मिले हैं। एटीएस अब गोविंद राय को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी में है। एटीएस कोर्ट से उसकी कस्टडी लेने की कार्रवाई में जुट गयी है।

वहीं, हजारीबाग जेल में बंद कुख्यात अपराधी विकास तिवारी से भी एटीएस पूछताछ करने की तैयारी में है। जल्द ही एटीएस की टीम विकास तिवारी से पूछताछ करेगी। बताया जाता है कि लॉरेंस बिश्नोई का गैंग झारखंड के अलावे दिल्ली, पंजाब, यूपी, हरियाणा, राजस्थान में सक्रिय है। लॉरेंस बिश्नोई जेल से अपने गैंग को चलाता है। इसके अलावा अमेरिका से लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई और अजरबैजान से लॉरेंस का भांजा सचिन बिश्नोई गैंग को आॅपरेट कर रहे हैं और इंटरनेशनल क्राइम सिंडिकेट चला रहे हंै।

बड़कागांव विधायक प्रतिनिधि हत्याकांड में वांछित था गोविंद राय
झारखंड एटीएस ने पांडेय गिरोह के कुख्यात सक्रिय अपराधी गोविंद राय को 8 अप्रैल को ओड़िशा के बालासोर से गिरफ्तार किया था। करीब छह वर्षों से फरार गोविंद राय 25 हजार का इनामी अपराधी था। रामगढ़ थाना क्षेत्र स्थित सौदागर मुहल्ला निवासी गोविंद राय की गतिविधियों पर कई दिनों से आतंकवादी निरोधक दस्ता (एटीएस) गिद्ध की निगाह से नजर रखी जा रही थी। मौका पाते ही टीम ने आरोपित को दबोच लिया।

15-16 दिनों पहले जेल में बंद कुख्यात अपराधकर्मी पांडेय गिरोह के सरगना विकास तिवारी के निर्देश पर गुड़गांव, हरियाणा के व्यवसायी सचिन मुंजाल की हत्या कर दी गयी थी। हत्याकांड में शामिल दो कुख्यात अपराधियों को बंगाल के 24 परगना जिले के अशोक नगर में गोविंद राय छुपा कर रखा था। झारखंड एटीएस तथा हरियाणा पुलिस की दबिश के कारण इस अपराधकर्मी ने उन लोगों को पश्चिम बंगाल से अपने स्कार्पियो में बिठा कर ओड़िशा के बालासोर स्टेशन लाकर छोड़ दिया था। एटीएस एसपी ऋषव कुमार झा की टीम पहले से वहां नजर रख रही थी। जैसे ही गोविंद राय के पहुंचने की भनक लगी, झारखंड एटीएस तथा हरियाणा पुलिस की टीम जलेश्वर थाना क्षेत्र से उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वह विधायक प्रतिनिधि राजकिशोर बाउरी उर्फ बिदका बाउरी की हत्या में वांछित था। इसकी जांच एटीएस कर रही है। विधायक प्रतिनिधि हत्याकांड मामले में गोविंद राय के विरुद्ध कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट निर्गत था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version