रांची। गुरुवार को कई धर्मों का सामाजिक समारोह रांची की सड़कों पर हो रहा था। कहीं ईदी मिल रही थी, कहीं सरहुल के गुलाल उड़ रहे थे, तो कहीं नवरात्र का उपवास हो रहा था। इस बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने कुछ ऐसा किया, जिससे पुलिस प्रशासन के कान खड़े हो गये। कुछ युवक हरमू बाई-पास रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर के पास फिलीस्तीन का झंडा हाथों में लेकर खड़े दिखे। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस इसकी जांच कर रही है। सुखदेव नगर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। जिसकी जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खगला जा रहा है। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version