चाईबासा। चाईबासा सीट से इंडि गठबंधन की प्रत्याशी जोबा मांझी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान सीएम चंपाई सोरेन, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन, मंत्री दीपक बिरुवा, चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव, मझगांव के विधायक निरल पूर्ति, खरसावां के विधायक दशरथ गागराई, जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकू के अलावा सरायकेला के जिला अध्यक्ष समेत प्रखंड, पंचायत एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ता मौजूद रहें।इससे पहले जोबा मांझी ने कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस भवन से लेकर खूंटकटी मैदान तक पदयात्रा की। उनके साथ पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य भी मौजूद थे। गौरतलब है कि इस सीट से जोबा मांझी के खिलाफ एनडीए ने गीड़ा कोड़ा को मैदान में उतारा है। गीता कोड़ा ने बीते दिन (सोमवार) को नामांकन दाखिल किया।