गोड्डा लोकसभा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे प्रदीप यादव पर न्यायालय में चल रहे यौन शोषण के मामले पर लगातार अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट कर विधायक प्रदीप यादव के साथ कांग्रेस की चुटकी ले रहे है। वहीं, अब इस मामले में झारखंड प्रदेश कांग्रेस गंभीर हुई है और पदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने निशिकांत दुबे पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि निशिकांत दुबे चरित्र और नैतिकता की बात करें ये उनके मुंह से शोभा नहीं देती है। अगर प्रदीप यादव पर कोई मामला है. और उन पर कोई आरोप है, तो वे उस्तर जजमेंट देने वाले कौन हैं. न्यायालय अपना काम कर रहा है न्यायालय को अपना काम करने दीजिए.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, जिस समय यह बात आई थी. उस समय बाबूलाल मरांडी उनके नेता हुआ करते थे उस समय भी बाबूलाल चुप थे। आज जब निशिकांत दुबे बोल रहे हैं, तो फिर बाबूलाल मरांडी चुप हैं. बाबूलाल मरांडी जी को आगे आना चाहिए और बताना चाहिए कि सच्चाई क्या है? उन्हें गलत तरीके से फसाया गया है. हमें लगता है कि बाबूलाल मरांडी जी को संजीदगी के साथ अपने पार्टी के लोग कहना याहिए की व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप से ऊपर उठकर के जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़े, वरना व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहा तो कई लोगों के चेहरे बेनकाब होगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version