रांची। सिविल कोर्ट में 27 अप्रैल को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। इस लोक अदालत में बिजली से जुड़े वाद और चेक बाउंस से जुड़े मामलों का निष्पादन किया जायेगा। झालसा के निर्देश पर होने वाले इस लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों के निष्पादन पर जोर दिया जायेगा। इसके लिए बेंच का गठन और मुकदमों को चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। रांची जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन ने पत्रकारों से बातचीत में सोमवार को बताया कि ज्यादा से ज्यादा पक्षकारों को नोटिस कर सुलहनीय प्रवृत्ति के केस खत्म किये जायेंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की यह कोशिश है कि लंबित मामलों में से बीस प्रतिशत केस का निष्पादन लोक अदालत में किया जा सके।