सोनाहातू। थाना क्षेत्र के बांकू गांव में रिश्ते को शर्मसार करने की घटना सामने आयी है। गांव में तीन दिवसीय रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा था। बुधवार रात रामायण पाठ का दूसरा दिन था। अचानक एक व्यक्ति भीड़ को चीरते हुए आया और तलवार से कई वार किये। तलवार के वार से पांच वर्षीय शेफाली कुमारी की मौत वहीं हो गयी। हमला से पुसुमनी देवी, कार्तिक मुंडा और सोमवारी देवी घायल हो गयी हैं। ग्रामीणों ने तत्काल हमलावर को पकड़ कर बांध दिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और हमलावर को गिरफ्तार कर लिया।
ग्रामीणों ने बताया कि हमलावर दिगंबर सिंह मुंडा तमाड़ थाना क्षेत्र के अगरा गांव का रहनेवाला है। बांकूू गांव में ससुराल है। आरोपी हमलावर की पत्नी दो माह से मायके बांकू गांव आयी हुई थी। अपनी पत्नी को लेने गांव आने पर पत्नी को घर में नहीं मिलने पर तलवार लेकर पुसुमनी को मारने के लिए रामायण पाठ सुनने के लिए जुटी भीड़ में घुस कर सास पर वार कर दिया। हमला में सास को कुछ चोट लगी। दूसरे वार से साला की बेटी पांच वर्षीय शेफाली कुमारी की हत्या कर दी। तलवार के हमले से साला की पत्नी सोमवारी देवी और एक ग्रामीण कार्तिक मुंडा को भी चोट लगी है। ग्रामीणों ने तत्काल हमलावर को पकड़ कर बांध दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ग्रामीणों के बयान पर छानबीन की जा रही है।