रांची। राजकीय प्लस टू कांके की छात्रा जीनत परवीन मंगलवार को जैक बोर्ड द्वारा जारी इंटरमीडिएट आर्ट्स की परीक्षा की राज्य टॉपर बन गयी है। उसको 472 अंक मिले हैं। 94.4 प्रतिशत अंक लाकर उसने पूरे राज्य में स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है। वह कांके प्रखंड के सतकनादु गांव निवासी सब्जी विक्रेता साबिर अंसारी की पुत्री है। उसकी माता का नाम शमशुन निशा है। जीनत ने कहा कि उसके भाई मोहम्मद अर्सलान अंसारी ने भी उसके साथ ही परीक्षा दी थी। वह भी 391 अंक लाकर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ है। बताया कि माता-पिता बहुत ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं, लेकिन उन्होंने हम दोनों भाई बहन को हमेशा पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया है। घर के काम में भी नहीं लगाते थे। वह आगे भूगोल से स्नातक कर यूपीएससी की तैयारी कर आइएएस बनना चाहती है। जीनत ने बताया कि पिता गांव-गांव जाकर किसानों से सब्जी लाकर बाजारों में बेचते हैं। मैट्रिक परीक्षा में उसको 92.40 प्रतिशत अंक मिला था। स्कूल के टीचर्स जिनमें प्रिंसिपल कुर्बान अंसारी, ध्रुव पांडेय, सफदर इमाम, अनिता, सुनयना सहित अन्य सभी का बहुत सहयोग मिला। वह उनलोगों से अपनी समस्या का समाधान क्लास के अलावा फोन पर भी ले लेती थी। टॉपर होने के बाद उसके घर पर बधाई देनेवालों का तांता लगा है। माता-पिता और परिवारजनों की खुशियां देखते बन रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version