रांची। प्रदेश राजद ने कहा है कि भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी के अंबेडकर सम्मान अभियान चलाने की बात महज ढकोसलाबाजी है। राजद के प्रदेश महासचिव कैलाश यादव ने शनिवार को कहा कि भाजपा ने कभी दलित समाज का सम्मान नहीं किया, क्योंकि गृहमंत्री अमित शाह ने सदन में बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया था। यादव ने कहा कि भाजपा अपना जनाधार तेजी से खो रही है। बेरोजगारी, महंगाई, महिला सुरक्षा और वक्फ बोर्ड में संशोधन कर कानून बनाने के खिलाफ लोगों ने विरोध किया था। उल्लेखनीय है कि इस टिपणी के बाद विपक्षी दल और सामाजिक संगठनों ने गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर देश में विरोध-प्रदर्शन किया था और भारत बंद बुलाया था।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version