आयुष्मान योजना घोटाले में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के पीए समेत अन्य पर दबिश
रांची। आयुष्मान योजना घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने शुक्रवार को झारखंड में 21 जगहों पर छापेमारी की। इनमें पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पीए ओमप्रकाश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह का जमशेदपुर के मानगो स्थित आवास भी शामिल है। रांची में इडी की यह दबिश मोरहाबादी, बरियातू, पीपी कंपाउंड, चिरौंदी और लालपुर समेत कई प्रमुख इलाकों में एक साथ की गयी। इस दौरान मेडिकल से जुड़ी कंपनियों, इंश्योरेंस और दवा कंपनियों की जांच की गयी।

छापामारी के दौरान कुछ कागजात बरामद किये गये हैं। सूत्रों के अनुसार कुछ सरकारी फाइल भी मिले हैं, लेकिन इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं बताया गया है। जिस समय इडी की टीम ओमप्रकाश सिंह के घर पहुंची, वह अपने घर पर नहीं थे। इडी की टीम ने उनके परिजनों से पूछताछ की। इडी टीम के पहुंचने के थोड़ी देर बाद ओमप्रकाश सिंह के साले सह सिमडेगा के यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आकाश सिंह भी मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्हें घर के बाहर ही रोक दिया गया। आवास से इडी की टीम दो फाइलों में कई अहम दस्तावेज लेकर रांची चली गयी।

इडी ने क्यों और कैसे शुरू की जांच
दरअसल इडी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत झारखंड में हुई गड़बड़ियों को लेकर दर्ज इसीआइआर की जांच शुरू की है। कुछ दिन पहले सीएजी रिपोर्ट में इसका खुलासा भी हुआ था, जिसमें कहा गया था कि कुछ अस्पतालों ने फर्जी मरीजों का इलाज कर करोड़ों की राशि का भुगतान ले लिया। यहां तक कि कई ऐसे लोगों के नाम पर बिल बना दिया गया, जिनकी पहले ही मौत हो चुकी है। इसके बाद प्रर्वतन निदेशालय ने झारखंड स्टेट हेल्थ सोसाइटी और स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट मांगी थी। ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि इसी रिपोर्ट के आधार पर इडी ने जांच शुरू की और शुक्रवार को संदिग्ध लोगों के ठिकानों पर छापा मारा। कुल 212 अस्पताल, इंश्योरेंस और दवा कंपनियां जांच के दायरे में है। इस मामले में यूपी, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में भी कुछ ठिकानों पर छापामारी हुई।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version