कोडरमा: जिले में इंदिरा आवास के 56 लाभुक राशि लेकर गायब हैं। ऐसे लाभुक गांवों में ढूंढे नहीं मिल पा रहे हैं। विभाग यह मान रहा है कि या तो लाभुकों की मौत हो क्योंकि है या कहीं पलायन कर गये हैं। करीब 5 वर्ष पूर्व इन लाभुकों को इंदिरा आवास के लिए राशि दी गयी थी। अब वर्तमान में आवासों का कार्य लंबित रहने पर राशि लेकर फरार ऐसे लाभुकों की खोजबीन होने लगी तो सभी गायब मिल रहे हैं। विभाग कुछ लाभुकों के मौत व कुछ के पलायन की संभावना जता रही है। हालांकि यह भी संभव है कि फर्जी लाभुकों के नाम पर राशि की निकासी कर ली गयी है। इसमें चंदवारा में 9, डोमचांच में 3, जयनगर में 5, कोडरमा में 4, मरकच्चो में 16 तथा सतगांवां प्रखंड के 19 लाभुक हैं, जिसका अता-पता नहीं चल रहा है। उक्त लाभुकों को आवास के लिए राशि भी आवंटित की गयी थी।

बहरहाल, इस मामले को लेकर अब सरकार से पत्राचार करने का निर्णय लिया गया है। बुधवार को डीसी संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में हुई समीक्षा के दौरान डीसी ने विभाग से ऐसी अपूर्ण योजनाओं को लेकर दिशा-निर्देश मांगने को कहा है ताकि अधूरे आवासों को पूरा किया जा सके। जिले में वर्ष 2011-12 से वर्ष 15-16 तक के करीब डेढ़ हजार इंदिरा आवास अब भी अधूरे पड़े हैं।
इसमें कई आवास मामूली कार्यो के कारण भी अपूर्ण है। लिहाजा 56 योजनाओं को छोड़ फिलहाल शेष आवासों को अविलंब पूर्ण करने को कहा गया है। विभागीय लापरवाही के कारण इंदिरा आवास की योजनाएं अब भी अपूर्ण है। बैठक में डीडीसी आदित्य आनंद, डीपीओ शाहिद अहमद, एलडीएम सुधीर कुमार, सहित सभी बीडीओ, बीपीओ, अभियंता आदि मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version