नयी दिल्ली: क्रिकेट के भगवान् कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात का विषय सचिन तेंदुलकर की आने वाली फिल्म ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’ थी। सचिन ते अपनी फिल्म की जानकारी पीएम नरेन्द्र मोदी को दी ।
बतादें कि सचिन तेंदुलकर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम’ पर चर्चा को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। भारत रत्न से सम्मानित और क्रिकेट के बादशाह सचिन तेंदुलकर पर फिल्म बनी हुयी है। इस फिल्म का निर्देशन जेम्स अर्सकिन ने किया है। फिल्म में सचिन तेंदुलकर की जीवनी को दिखाया गया है। सचिन की फिल्म ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’ 26 मई को रिलीज हो रही है।
क्रिकेट में रिकॉर्डों के बादशाह तेंदुलकर ने ट्वीट कर पीएम मोदी से हुई मुलाकात की जानकारी साझा करते हुए लिखा कि पीएम नरेन्द्र मोदी को फिल्म ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’ के बारे में अवगत करवाकर उनका आशीर्वाद लिया। सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर पर लिखा कि आपके प्रेरणादायी संदेश ‘जो खेले, वही खिले’ के लिए नरेंद्र मोदी जी आपका आभार।
बतादें कि क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की जीवनी पर एक फिल्म इसी 26 मई को आ रही है। जिसका निर्देशन जाने माने निर्देशक जेम्स अर्सकिन ने किया है।