सूत्रों से मिली एक बड़ी खबर के मुताबिक केंद्र में विपक्ष की भूमिका निभा रही कांग्रेस देश के अगले राष्ट्रपति के चुनाव के लिए अभी से तैयार हो गई है. कहा जा रहा है कि भले यूपी विधानसभा चुनाव में मयावती ने कांग्रेस पर कई आरोप लगाए. जबकि राहुल गांधी और सपा पर निशाना भी साधा लेकिन अब यह खबर आ रही है कि एक दुसरे पर कीचड़ उछालने वाले इन दोनों पार्टियों के बीच दोस्ती हो सकती है.
एक हिंदी अख़बार नाभारत टाइम्स और न्यूज़ एजेंसी ANI ने भी इस बारे में ट्विट भी की है. जिसमें यह लिखा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनीया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बहुजन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद मायावती से मुलाकात करेंगे. जबकि इस बात को लेकर राहुल गांधी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात की है.
साथ ही सोनिया गांधी ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और राजद सुप्रीमो लालू यादव से राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए बात की है. जबकि यह भी कहा जा रहा है कि सोनीया और राहुल सोनिया इसी सिलसिले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात भी करेंगे. उधर यह खबर है कि नैशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज मुलाकात की है.
कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मायावती और ममता बनर्जी से जल्द करेंगे मुलाकात: सूत्र