New Delhi : भारत और चीन के सैनिकों के बीच पिछले हफ्ते लद्दाख सीमा पर हिंसक झड़पों के बाद से भारी तनाव की स्थिति बनी हुई है। दोनों देशों ने वहां अतिरिक्त सैनिकों को तैनात कर रखा है। भारतीय सेना ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। पूर्वी लद्दाख के पेंगोंग सो सेक्टर में तीन स्थानों पर दोनों पक्षों के 250 से अधिक सैनिकों के बीच 5 और 6 मई को हिंसक झड़प हुई थी। दोनों तरफ से डंडे चले थे और पथराव हुआ था। सूत्रों के मुताबिक इन झड़पों में कुछ अधिकारी और कई सैनिक घायल हुए थे।
दोनों पक्षों ने अपनी ताकत दिखाने के लिए उस इलाके में अतिरिक्त सैनिक भेजे थे। हालांकि ब्रिगेडियर स्तर की वार्ता के बाद मामले को सुलझा लिया गया था। एक सूत्र ने कहा, ‘अब तनाव की स्थिति नहीं है। हम वेट एंड वॉच की मुद्रा में हैं।’