रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सकारात्मक पहल ने असर दिखाया। प्रवासी मजदूरों को लेकर संवेदनशीलता के साथ सरकार ने पूर्व में भी कई कदम उठाये हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री की पहल पर सरकार ने नेपाल में काम करने वाले 26 प्रवासी मजदूरों की सकुशल वापसी की दिशा में तीव्र गति से एक्शन लिया। इस संबंध में नेपाल सरकार के सक्षम पदाधिकारियों से राज्य सरकार ने बात की। इसके बाद नेपाल में काम कर रहे प्रवासी मजदूरों की शनिवार को वापसी होगी। बता दें कि नेपाल गये इन मजदूरों ने सरकार से वतन वापस आने की इच्छा जतायी थी। उन्होंने कहा था कि वह वापस आना चाहते हैं, लेकिन आने के कोई संसाधन नहीं मिल रहे हैं। राज्य सरकार ने इस दिशा में तत्परता के साथ कार्रवाई की। दुमका जिला प्रशासन द्वारा मजदूरों को वापस लाने के लिए वाहन को नेपाल भेजा गया। बस की रवानगी से पूर्व ही नेपाल सरकार की स्वीकृति प्राप्त कर ली गयी। नेपाल से वापस आने वाले प्रवासी मजदूरों को दुमका के इनडोर स्टेडियम में लाया जायेगा, जहां इनके स्वास्थ्य की जांच की जायेगी, फिर उन्हें गंतव्य तक भेजा जायेगा।
मुख्यमंत्री हेमंत की पहल पर नेपाल सरकार ने दी स्वीकृति, नेपाल से लौटेंगे 26 प्रवासी मजदूर
Previous Articleअहमदाबाद में 13 साल के बच्चे में मिला ब्लैक फंगस का पहला केस
Related Posts
Add A Comment