आजाद सिपाही संवाददाता
नयी दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कोरोना की चिंताजनक स्थिति के मद्देनजर जून में होनेवाली सिविल सेवा की प्रारंभिक (प्रीलिम्स) परीक्षा स्थगित कर दी है। आयोग की गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार अब यह परीक्षा 10 अक्टूबर को होगी। बता दें कि आयोग हर साल तीन चरणों, प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में सिविल सेवा परीक्षा कराता है, जिसमें आइएएस, आइएफएस और आइपीएस के अलावा अखिल भारतीय स्तर के अन्य अधिकारी चुने जाते हैं। यूपीएससी ने बयान में कहा कि कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई परिस्थितियों के मद्देनजर 27 जून को होनेवाली परीक्षा 10 अक्टूबर तक के लिए स्थगित की जाती है। पिछले साल आयोग द्वारा 31 मई को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जानी थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था। अंतत: यूपीएससी ने चार अक्टूबर को पूरे देश में परीक्षा का आयोजन किया था।
यूपीएससी सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित
Previous Articleराष्ट्रपति ने ईद पर समाज की भलाई का संकल्प लेने का किया आह्वान
Related Posts
Add A Comment