कोरोना महामारी के बीच घरों में बंद बैठे लोगों के लिए इस समय अगर कोई सबसे बड़ा मनोरंजन का साधन है तो वह है ओटीटी प्लेटफॉर्म। सभी बड़ी फिल्में इन दिनों इन्हीं प्लेटफॉर्म्स पर ही रिलीज हो रही हैं। हाल ही में ज़ी-5 पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई ने अब तक के ओटीटी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ऐसे में अब अमेजॉन प्राइम वीडियो अपने दर्शकों के लिए धमाकेदार हॉलीवुड फिल्म लेकर आया है। दिसंबर, 2020 में सिनेमा घरों में रिलीज होने के बाद हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गैडोट की फिल्म ‘वंडर वुमन 1984’ अब अमेजॉन पर शनिवार को स्ट्रीम की गई है। कोरोना के चलते सिनेमा घरों में फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया था। जिसके बाद अब मेकर्स डीसी स्टूडियोज ने इसे ओटोटी पर रिलीज करने का फैसला किया है।
‘वंडर वुमन 1984 को एक साथ अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू समेत कुल 4 भाषाओं में रिलीज किया गया है। यह फिल्म 2017 में आई वंडर वुमन का सीक्वल है। बताया जा रहा है कि इस पर 850 मिलियन डॉलर्स का खर्च आया है और इस फिल्म को शूट करने में पूरा एक साल लगा। फिल्म में गैल गैडोट के अलावा क्रिस पाइन, पेड्रो पास्कल और क्रिस्टन विग जैसे बड़े स्टार्स भी हैं। इजरायल की रहने वाली गैल गैडोट के अभिनय को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो गैल गैडोट ने साल 2009 हॉलीवुड में फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ से अपना करियर शुरू किया था। जिसके बाद वह अब तक अपनी 9वीं फिल्म में खतरनाक स्टंट्स करते हुए नजर आने वाली हैं।
हालांकि, फिल्म की कहानी को उस समय कमजोर आंका गया था, जिसकी वजह से यह फिल्म थिएटर्स तक दर्शकों को खींचने में नाकाम रही। लेकिन, गैल की खबूसूरती को देखने के लिए उनके फैंस जरूर सिनेमाघरों तक पहुंचे। अब देखना यह होगा कि ओटीटी पर यह फिल्म किस हद तक कमाल दिखा पाती है।