-सिद्धारमैया या डीके सस्पेंस बरकरार
राहुल ने डीके शिवकुमार और सिद्दारमैया के साथ की बैठक
आजाद सिपाही संवाददाता
नयी दिल्ली। कर्नाटक का मुख्यमंत्री कौन? इस पर पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार दोनों में कौन मुख्यमंत्री होंगे इसकी अभी तक अधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है। हालांकि सूत्रों की मानें तो कांग्रेस नेतृत्व ने सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री का कमान सौंपने का फैसला कर लिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ सिद्धारमैया और डीके की लंबी बैठक हुई। इस बैठक में डीके को मनाने का प्रयास किया गया। हालांकि वह अभी तक मानें नहीं हैं, जिस वजह से मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं की गयी है।
गौरतलब है कि कर्नाटक में सरकार गठन को लेकर दिल्ली में हलचल बढ़ी हुई है। हर कुछ देर पर स्थिति बदल रही थी। पहले इस तरह की खबरें आयीं थी कि डीके डिप्टी सीएम, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और दो मिनिस्ट्री लेकर मान गये हैं। आलाकमान सिद्धारमैया को सीएम बनाना चाहता है और उन्होंने डीके के सामने तीन फॉर्मूर्ल रखे थे। इसके कुछ देर बाद खबर आयी की डीके किसी भी फर्मूले पर तैयार नहीं हैं। वह मुख्यमंत्री का ही पद चाहते हैं। सुबह कांग्रेस अध्यक्ष मल्किार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ डीके व सिद्धारमैया की बैठक हुई थी। इसमें एकराय नहीं बन सकी थी। इस बीच फिलहाल बेंगलुरु में चल रहीं शपथ ग्रहण की तैयारियां रोक दी गयीं हैं।
उधर, सिद्धारमैया सुबह लगभग 11 बजे राहुल गांधी से मिले। दोनों के बीच करीब एक घंटे बातचीत हुई। इस दौरान उनके साथ विधायक भी मौजूद रहे। राहुल से मुलाकात के बाद सिद्धारमैया ने फोन पर सोनिया गांधी से बात की। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे डीके शिवकुमार राहुल से मिलने पहुंचे। दोनों की एक घंटे बातचीत हुई। इसबीच कांग्रेस अध्यक्ष के घर पर दिन भर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आनाजाना लगा रहा। केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला समेत अन्य नेताओं की खड़गे के साथ लागतार बैठक चल रही हैं। सिद्धारमैया और डीके दोनों ही खड़गे से मुलाकात की। उनके बीच बैठकों का दौर चला। अंत में जब बात नहीं बनी तो फिर देर रात राहुल गांधी के साथ बैठक हुई।