-जनता जानना चाहती है कितनी बेटियों की बलि लेगी राज्य सरकार
-अपराधियों में पुलिस प्रशासन का भय समाप्त
रांची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार की विधि व्यवस्था को ध्वस्त बताते हुए कहा कि अपराधियों में पुलिस प्रशासन का भय पूरी तरह समाप्त हो चुका है। श्री प्रकाश ने साहिबगंज के बोरियो संथाली गांव की रहने वाली आंगनबाड़ी सेविका मालोती सोरेन की टुकड़ों में काट कर हुई हत्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि हेमंत राज में बहन बेटियों की इज्जत और जान दोनों सुरक्षित नहीं हैं। बेटियों के माता पिता और परिजन दहशत में जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस साहिबगंज के बोरियो में विगत 16 दिसंबर को 50 टुकड़ों में काटकर रुबिका पहाड़िन की दर्दनाक हत्या की गयी थी, उसी क्षेत्र में छह माह के अंदर उसी प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति होना यह बताता है कि राज्य में विधि व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि 5000 से अधिक बलात्कार की घटनाएं पिछले तीन वर्षों में पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हैं। दरिंदे और अपराधी पांच-छह साल की बच्चियों को भी अपनी हवस का शिकार बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासी मुख्यमंत्री का ढोल पीटनेवाले हेमंत सोरेन के राज में सर्वाधिक प्रताड़ित आदिवासी और दलित बहन बेटियां ही हो रही हैं। फिर भी मुख्यमंत्री को अपराधियों पर गुस्सा नहीं आता है। उन्होंने कहा कि आखिर राज्य की कितनी बहन बेटियों की इज्जत और जान जाते देखना चाहती है राज्य सरकार। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों के साथ राज्य सरकार कड़ाई से पेश आये तथा अपराधियों को पकड़ कर कठोर सजा सुनिश्चित कराये।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version