-आदिवासियों के प्रदर्शन में भड़की हिंसा
-आठ जिलों में आर्मी तैनात, इंटरनेट सेवा बंद
आजाद सिपाही संवाददाता
इंफाल। मणिपुर में सरकार ने हिंसा करनेवाले दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिये हैं। इससे पहले हिंसाग्रस्त इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गयी थी। राज्य में अगले पांच दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है। दरअसल, बुधवार को आदिवासियों के प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई। इसके बाद आठ जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया। आर्मी और असम राइफल्स की 55 टुकड़ियों को तैनात किया गया है। 9000 लोगों को राहत कैंपों में शिफ्ट किया गया है।
गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से फोन पर बात कर हालात की जानकारी ली। बीरेन सिंह ने गुरुवार को एक वीडियो मैसेज जारी कर लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की। वहीं, केंद्र ने पूर्वोत्तर राज्य के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में तैनाती के लिए आरएएफ (रेफ) की टीमों को भी भेजा है। सूत्रों के मुताबिक रैफ की पांच कंपनियों को इंफाल एयरलिफ्ट किया गया है, जबकि अन्य 15 जनरल ड्यूटी कंपनियों को राज्य में तैनाती के लिए तैयार रहने को कहा गया है।
गौरतलब है कि आॅल इंडिया ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन ने बुधवार को ट्राइबल सॉलिडेटरी मार्च बुलाया था। इसी दौरान आदिवासी और गैर-आदिवासी समुदायों में झड़प हो गयी। आदिवासी समुदाय उस मांग का विरोध कर रहा था, जिसमें डिमांड की जा रही है कि गैर-आदिवासी मैतेई समुदाय को शेड्यूल ट्राइब (एसटी) का दर्जा दिया जाये।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version