-प्रदीप को बुलाया गया था रांची, पूछताछ भी हुई
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव बुधवार की शाम पांच बजे प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के रांची जोनल आॅफिस पहुंचे। इडी के अधिकारियों ने थोड़ी देर उनसे पूछताछ की। जिसके बाद प्रदीप यादव को उनके आवास पर लाया गया। उनकी मौजूदगी में डोरंडा स्थित आवास में तलाशी ली गयी। गौरतलब है कि मनी लांड्रिंग के आरोप में इडी की टीम ने मंगलवार को कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव सहित सात लोगों के 13 ठिकानों पर छापा मारा था।
प्रदीप के रांची स्थित आवास को सील किया था:
इडी मंगलवार को छापेमारी के दौरान प्रदीप यादव के रांची स्थित आवास की तलाशी नहीं ले पायी थी। उनका आवास बंद था। इस वजह से इडी ने उनके आवास को सील कर दिया था और उन्हें बुधवार को रांची बुलाया गया था। प्रदीप यादव का मोबाइल मंगलवार को स्विच आॅफ बता रहा था। इस बाबत प्रदीप ने इडी से कहा है कि उनका मोबाइल फोन खो गया है। इडी के अधिकारियों ने प्रदीप यादव से थोड़ी-बहुत पूछताछ की। इसके बाद उन्हें लेकर डोरंडा स्थित आवास पहुंचे। प्रदीप की मौजूदगी में घर का सील खोला गया। इसके बाद अधिकारियों ने तलाशी शुरू की। खबर लिखे जाने तक इडी की तालाशी जारी थी।
रांची और गोड्डा स्थित ठिकानों पर छापा मारा था:
इडी ने मंगलवार की सुबह प्रदीप यादव के रांची और गोड्डा स्थित ठिकानों पर छापा मारा था। गोड्डा के हलका कर्मचारी व विधायक के करीबी मनोज कुमार के घर से छापामारी में टेंडर में कमीशनखोरी से संबंधित दस्तावेज व डिजिटल डिवाइस मिले हैं। वह अपनी पत्नी के नाम पर फर्म बनाकर ठेका लेता है। रांची में शिवकुमार के बरियातू फायरिंग रेंज स्थित घर पर हुई छापामारी में डिजिटल डिवाइस, कंप्यूटर, हार्ड डिस्क व अन्य सामान जब्त किये गये हैं। शिवकुमार से ही जुड़ी कंपनी हाइटेन कंस्ट्रक्शन, मैगनम डेवलपमेंट और वैष्णवी होम्स के ठिकानों पर भी छापे पड़े। तीनों कंपनियां बरियातू स्थित एक ही भवन में चलती हैं। इडी ने धुर्वा के पास चल रहे वैष्णवी कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर के ठिकाने पर भी छापा मारा था। उधर, इडी की टीम को दुमका के मिक्की आर्यन कंस्ट्रक्शन कंपनी के अजय कुमार झा उर्फ मिक्की झा के ठिकाने से 60 लाख रुपये और काफी दस्तावेज मिले हैं। राशि और दस्तावेज जब्त कर लिये गये हैं। अजय झा कुछ बड़े राजनेताओं का करीबी बताया जाता है।